जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने शुक्रवार को 3 बजे एलान किया है कि टाटा कंपनी की पार्किंग व्यवस्था, ड्राइवरों की लंबित समस्याओं और कंपनी प्रबंधन द्वारा मांगों की अनदेखी के विरोध में 5 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। यूनियन के अनुसार, इससे पहले भी ड्राइवरों ने यूनियन के बैनर तले बर्मामाइंस पार्किंग गेट को जाम कर प्रदर्शन किया था।