पथरोल : थाना क्षेत्र के पथरा गाँव में किसान दंपत्ति की जीवनभर की मेहनत एक झटके में राख हो गई। गुरुवार दोपहर नरेश भोक्ता व प्यारी भोक्ता के खलिहान में अचानक लगी भीषण आग में लगभग 130 क्विंटल धान व पुआल पूरी तरह जल गया, जिससे पाँच लाख रुपये से अधिक का भारी नुकसान हुआ।आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों व अग्निशमन दल ने प्रयास किया, परंतु तब तक देर हो चुकी थी।