खड़गपुर — बरियारपुर– नेशनल हाईवे 333 के मुख्य मार्ग पर संत टोला स्थित दरगाह के समीप बुधवार की शाम 6 pm ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब ई-रिक्शा चालक धान लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहा था।