अनूपपुर: सेवा और संस्कार का संगम: नगर परिषद बरगवां (अमलाई) ने सेवा भारती यात्रियों का किया स्वागत
भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के मार्गदर्शन में नगर परिषद बरगवां (अमलाई) द्वारा सेवा भारती शहरिया वनवासी बालक छात्रावास, शिवपुरी के 70 बच्चों और 10 अभिभावकों का भव्य स्वागत किया गया। भारत दर्शन और जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा से लौटे यात्रियों का अमलाई स्टेशन पर पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया गया तथा भोजन व विश्राम की व्यवस्था की गई।