नारायणगंज: फुलेहरा बांधकर महिलाओं ने किया रतजगा, घर-घर में हुई महालक्ष्मी की पूजा
फुलेहरा बांधकर महिलाओं ने किया रतजगा घर-घर हुई महालक्ष्मी की पूजा 14 सितंबर रविवार को रात आठ बजे घर-घर फुलेहरा की छांव में माता महालक्ष्मी की आराधना कर महिलाओं ने पति एवं पुत्र के लिए दीर्घायु की कामना की। सुबह से ही पूजन अर्चन का सिलसिला शुरू हो गया था जो देर रात्रि तक चलता रहा। व्रत में मिट्टी से बने हाथी का महत्व अधिक बताया गया है। शास्त्रों में उल्लेख मि