बैरिया: बैरिया अंचल क्षेत्र के लौकरिया वार्ड 9 में आग लगने से दो फूस के घर जलकर राख
बैरिया अंचल क्षेत्र के लौकरिया वार्ड नंबर 9 निवासी मोदाम मिया का दो फूस का घर शुक्रवार की देर रात लगभग 11 बजे अचानक लगी आग में पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दोनों घरों को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जब तक गृहस्वामी और आसपास के लोग जागे, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।