पचपदरा: पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने बालोतरा के महावीर उद्यान स्थित नगर परिषद पुस्तकालय का निरीक्षण किया, दिए आवश्यक निर्देश
बालोतरा के महावीर उद्यान स्थित नगर परिषद पुस्तकालय का शुक्रवार शाम 4:00 बजे पचपदरा विधायक अरुण चौधरी जी ने निरीक्षण किया। पुस्तकालय वर्ष 1986 में निर्मित होकर कुछ समय पूर्व संसाधनों के अभाव में बंद हो गया था।नगर परिषद अधिकारियों के साथ चर्चा कर पचपदरा विधायक अरुण चौधरीजी ने यह सुनिश्चित किया कि दीपावली तक पुस्तकालय का आधुनिकीकरण (वातानुकूलन, नवीन फर्नीचर..।