गोरमी: गोरमी थाना क्षेत्र में कुवांरी नदी में डूबने से युवक की मौत, रेस्क्यू टीम ने शव निकाला
Gormi, Bhind | Sep 21, 2025 गोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधारा पुल के पास कुंवारी नदी में रविवार को सुबह 8:00 पूजा करते समय बिट्टू सिकरवार निवासी पोरसा अचानक से डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर रविवार को लगभग 1:00 बजे युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। और पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया।