पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते हुए मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की है। पिहानी थाना की मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक दीक्षा यादव के अनुसार वह हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में थीं।मुखबिर से उन्हें सूचना मिली बस स्टैंड से करांवा तिराहे वाले रास्ते पर युवक महिलाओं पर फब्तियां कस रहा है।