मिर्ज़ापुर: विंध्याचल के आदमपुर की महिला को पट्टीदारों ने उठवाने की दी धमकी, डरी सहमी महिला पहुंची एसएसपी कार्यालय
विंध्याचल थाना क्षेत्र के आदमपुर की महिला को सगे पट्टीदारों ने उठवा ले जाने की धमकी दी है। मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे पीड़ित महिला अनोरा देवी पत्नी शिवनंदन ने एसएसपी सोमेन बर्मा को पत्र सौंपकर विपक्षियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि विंध्याचल कोतवाली में तहरीर दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।