संडीला: कछौना के रायपुर गांव में कंबाइन और बाइक की टक्कर से वृद्ध घायल
कछौना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी 62 वर्षीय रामासरे शनिवार को शाम करीब 6 बजे बाइक से घर जाते समय हथौड़ा रोड पर तेज रफ्तार से चल रही कम्बाइन चालक ने उनके बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कम्बाइन मालिक भैनू ने रामासरे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया।