मोदनगंज: बारिश से एनएच-33 पर गिरा पेड़, दो घंटे तक यातायात बाधित
एन एच 33 पर सोमवार के रात्रि गंधार के समीप तेज बारिश के कारण पेड़ गिरने से सड़क पर आवागवन बाधित हो गई। बाद में सूचना पाकर थाना अध्यक्ष घोसी एवं गंधार पंचायत के मुखिया राजीव रंजन के पहल के बाद सड़क से पेड़ को हटाया गया तब जाकर देर रात्रि आवागमन हुआ।