पेटलावद: ग्राम बाछीखेड़ा में युवक ने मुंह में सुतली बम फोड़ा, मुंह के उड़े चिथड़े
आज दिनांक 22 अक्टूबर को शाम करीब 6:00 बजे पेटलावद पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बाछीखेड़ा में 18 वर्षीय युवक रोहित सोलंकी निवासी टेमरिया ने अपने मुंह में सुतली का बम रखकर फोड़ लिया, जिससे युवक के मुंह के चिथड़े उड़ गए और युवक लहू लुहान हो गया। युवक को तत्काल पेटलावद सिविल अस्पताल लाया गया जहां से युवक को प्राथमिक उपचार पश्चात अन्यत्र रेफर किया गया