बलिया: गड़वार में 25 घंटे बाद 50 गांवों की बाधित बिजली आपूर्ति बहाल हुई
Ballia, Ballia | Oct 5, 2025 भारी बारिश ने गड़वार विद्युत उपकेंद्र पर 50 से अधिक गांवों में 25 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी। जिला मुख्यालय से मेन लाइन में फॉल्ट के कारण शनिवार रात 12 बजे से आपूर्ति बाधित रही थी। जिससे 50 गांव की आबादी प्रभावित हुई। इंवर्टर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जवाब दे गए, लोग जनरेटर पर निर्भर रहे। मोबाइल चार्जिंग और पानी के मोटरों की समस्या बढ़ी।