गोगुन्दा: गोगुंदा के राजपूतों के मोहले में नाबालिक ने एसयूवी को टक्कर मार मकान के चौखट पर चढ़ाई कार।
गोगुंदा आई एक बारात के साथ आए नाबालिग ने गुरुवार को कार को स्टार्ट कर मोहल्ले में दौड़ा दिया। आगे खड़ी फॉर्च्यूनर कार को टक्कर मारने के बाद कार को भगवत सिंह के मकान की चौखट पर चढ़ा दी। इससे उनके मकान का दरवाजा टूट कर गिर गया व चौखट के टक्कर लगने से कार का टायर फट गया। हादसे में मकान की दहलीज के पत्थर टूट गए। वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।