रजौन: डंडा बाजार के पास कोहरे में बाइक दुर्घटना, सकहारा गांव के एक मजदूर की मौत से मचा कोहराम
Rajaun, Banka | Dec 26, 2025 जगदीशपुर थाना क्षेत्र के डंडा बाजार के पास घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया । हादसे में नवादा थाना अंतर्गत सकहारा गांव के हारो यादव के पुत्र राजू यादव उर्फ लूटन यादव की मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी के अनुसार, राजू अपने चचेरे भाई सिंटू यादव के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था ।