घंसौर: घंसौर नगर में मां दुर्गा की जलविहार यात्रा बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई
घंसौर नगर में मां दुर्गा की जलविहार यात्रा, बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुई घंसौर नगर में विगत नौ दिनों से मां दुर्गा की पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो रहे थे गुरुवार को घंसौर में मूर्ति का विधि विधान से जलविहार किया गया जलविहार यात्रा के दौरान भक्तों ने भक्ति भाव और उत्साह के रंग में डूबे नजर आए एक दूसरों को गुलाल लगाया और भजनों की धुन में झूमते हुए