श्योपुर: गौ सेवा धाम में मां लक्ष्मी और गौमाता का भव्य पूजन, गौमाता को खिलाया गया गुड़ और चारा
श्योपुर। शहर के पाली रोड स्थित गौ सेवा धाम में सोमवार दोपहर 2 बजे गौ सेवकों ने दीवाली के पावन अवसर पर माँ लक्ष्मी और गौमाता का भव्य पूजन किया। इस विशेष आयोजन में गौमाता को गुड़ और अन्य भोग सामग्री अर्पित की गई, जिसके साथ ही दीवाली उत्सव की शुरुआत हुई। गौ सेवकों ने इस उत्सव को “गौ सेवा वाली दीवाली” का नाम दिया, जो गौमाता के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा है।