जोकीहाट: अररिया के जोकीहाट के जनसुराज प्रत्याशी सरफराज आलम ने किया क्षेत्र भ्रमण, जनाजे की नमाज में भी हुए शामिल
Jokihat, Araria | Nov 18, 2025 अररिया जिले के जोकीहाट के भिखा पंचायत में जनसुराज के विधानसभा प्रत्याशी सरफराज आलम ने मंगलवार शाम करीब 4 बजे क्षेत्र भ्रमण किया है। इस दौरान वो क्षेत्र के समस्याओं से अवगत हुए है। साथ ही पूर्व मुखिया हारून आलम के अहलिया की आकस्मिक मृत्यु की खबर सुनते ही मौके पर सरफराज आलम पहुंचे और जनाजे की नमाज में शामिल हुए। और परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त किए।