बांधवगढ़: ग्राम ददरी में ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से गोवर्धन व गौ पूजन धूमधाम से किया
उमरिया जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम ददरी में अपनी सनाटनी पुरानी परंपरा के अनुसार गोवर्धन पूजा की गई इस गोवर्धन पूजा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे खास तौर यदुवंशी समाज के लोगों ने इस पूजा में हिस्सा लेते हुए लोक कृत्य मादर की थाप पर कर्मा नृत्यों एवं देवारी गीतों की शानदार प्रस्तुति दीं आज की मान्यता के अनुसार गाय की पूजा करते है,मादर बनाते हैं