शाहगंज पुलिस ने एक वांछित वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Sadar, Allahabad | Sep 14, 2025
थाना शाहगंज की पुलिस ने वांछित चल रहे एक वारंटी आसिफ को उसके घर हम्माम गली से गिरफ्तार किया है आसिफ कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था मुखबिरकी सूचना पर पुलिस ने जब हम्म गली में इसके घर पर दबिश दी तो यह घर पर मिल गया इसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है