करौली: कैलादेवी में बाल श्रम और भिक्षावृत्ति रोकने के अभियान में दुकानदारों से भरे गए फॉर्म, 12 बच्चे मिले
कैलादेवी मे बाल श्रम और भिक्षावृत्ति रोकने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया गया। बाजार में दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों से शपथ पत्र भरवाए गए कि वे18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम नहीं करवाएंगे।अभियान मे12 बच्चे श्रम या भिक्षावृत्ति में शामिल मिले।उनके माता-पिता को मौके पर ही पाबंद कर बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया।