जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के कक्षा 9 की छात्रा काजल कुमारी का नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड 2026 के लिए चयन हुआ है काजल कुमारी गणतंत्र दिवस 2026 पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति को दिए जाने वाले सलामी टीम का सदस्य के रूप में जेएनवी चौरसिया तथा कैमूर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी,इसकी जानकारी प्राचार्य चौधरी मनार्जन सिंह ने बुधवार दोपहर 2:00PM बजे दी।