जावरा: ढोढर चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब मारुति कार से ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की ढोढर पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रघुवीर जोशी ने आज रविवार 21 दिसंबर को शाम के 6:00 बजे दी जानकारी बताएं कि मुखबीर सूचना पर ढोढर महू नीमच हाईवे बरखेड़ी फंटा स्थानपर शाम के 5:30 बजे सूचना अनुसार कार को घेरा बंदी कर पकड़ा जिसमें से 23000 रुपए की आवेध शराब व कार जप्ती मेंली आरोपी श्याम पिता घनश्याम व सुरेश पि. शांतिलाल को पकड़ा।