सिमरिया: बुंदेला ट्रांसपोर्टर की मनमानी, खुले आसमान के नीचे सड़ रहा किसानों का 'सोना', अधिकारी मौन, किसान परेशान
अन्नदाता एक बार फिर सिस्टम और भ्रष्टाचार की दोहरी मार झेलने को मजबूर है। सिमरिया मंडी, सिमरिया केंद्र और कोनी केंद्र से लापरवाही की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। बुंदेला ट्रांसपोर्टर की घोर लापरवाही के कारण केंद्रों पर किसानों का माल खुले फील्ड में पड़ा सड़ रहा है।