कैलारस: डोगरपुर मानगढ़ में निर्माणाधीन मकान में बिजली के करंट से युवक घायल, कैलारस अस्पताल में इलाज जारी
कैलारस । कैलारस अस्पताल पर आज दिनांक 23 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 03:00 एक घायल युवक को लाया गया। बताया गया कि इसका नाम जैकी श्रॉफ जोकेंद्र जाटव निवासी संतपुरा सेमई है जो की डोंगरपुर मनगढ़ में एक निर्माणाधीन मकान की तलाई करते वक्त बिजली की लाइन से करंट लगने से घायल हुआ है। घायल को ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा उपचार दिया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।