जवाली: जवाली में मिलाबटी मिठाइयाँ बेचने वालों पर होगी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी
Jawali, Kangra | Nov 29, 2025 स्वास्थ्य बिभाग ने उपमंडल जवाली के मिठाई बिक्रेताओं को चेतावनी दी है कि मिलाबटी मिठाई बेचने पर कार्रवाही की जाएगी. इसी बिषय पर शनिवार शाम 6 बजे फोन पर स्वास्थ्य बिभाग के एक अधिकारी ने बताया की कुछ दिन पूर्व शिकायत आने पर कुछ मिठाईयों के सैम्पल जाँच को भेजे गए थे. जिनकी जैसे ही रिपोट आएगी रिपोट अनुसार कार्रवाही की जाएगी.