शाजापुर: मेवासा आंगनवाड़ी केंद्र में 'घर में पकायेगें - घर का खायेगे' थीम पर व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन
मेवासा में आज दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को आंगनवाड़ी केंद्र मेवासा में आज 'घर में पकायेगें - घर का खायेगे " थीम के अंतर्गत व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी पाककला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में ग्राम की श्यामा पाटीदार, माया पाटीदार, अंतिम बाला पाटीदार, वर्षा, शीला, निर्मला, सपना