अम्बाला: तंदवाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे कूदकर युवक-युवती ने जान दी
Ambala, Ambala | Oct 21, 2025 तंदवाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे कूदकर युवक-युवती ने दी जान बराड़ा अम्बाला-सहारनपुर रेल मार्ग स्थित गांव तंदवाल के रेलवे स्टेशन पर युवक-युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव अधोई का है और लडक़ी की शिनाख्त गांव सिंबला निवासी के रूप में हुई।