बरही: बरही में जुटक्रॉफ्ट कौशल अनियन प्रशिक्षण के तहत टूलकिट एवं मशीन का वितरण
मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के सौजन्य से जन जागरण केंद्र हजारीबाग द्वारा संचालित 25 दिवसीय जट क्राफ्ट कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे प्रतिभागियों के बीच टूलकिट और मशीन का वितरण बरही में किया गया। यह प्रशिक्षण 9 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बसरिया गांव में चलेगा।