नागदा व्यापारी संघ द्वारा आयोजित 6 दिवसीय गोवा-मुंबई की पारिवारिक यात्रा हेतु 38 यात्रियों का दल आज शाम को ढोल ढमाके के साथ मरूसागर एक्सप्रेस से गोवा के लिये शनिवार 7 बजे लगभग रवाना हुए। इस मौके पर यात्रियो का स्वागत पुष्पहार पहनाकर किया गया तथा कुशल यात्रा की कामना की गई।