खंडवा दादा माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंड पर शिवसेना कार्यकर्ताओं की जोरदार सेवा हर आए दिन नजर आ रही है माखन लाल चतुर्वेदी बस स्टैंड पर अज्ञात बुजुर्ग की मृत्यु होने शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने डायल 112 को सूचना दी गई। श्री भावसार ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा हे इससे पूर्व भी एक लावारिश व्यक्ति गंभीर हालत में इसी स्थान पर मिला था जिससे शिवसेना द्वारा अस्पताल भेजा गया था जिसका उपचार उपरांत उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई खंडवा में केवल चाटुकारिता ओर भ्रष्टाचारी राजनीति चल रही है इस कड़ाके की ठंड में आज कई गरीब निराश्रित लोग हैं लावारिश सड़कों पर पड़े खंडवा में कई रेन बसेरे हैं लेकिन इनपर रसूखदारों का कब्जा होने से लोगों को यही मा