नैनीताल: गुलदार की धमक से भीमताल रोड स्थित नगारीगांव के लोग सहमे, शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर
गुलदार की धमक से भीमताल रोड स्थित नगारीगांव के लोग सहमे हुए हैं। शाम होते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। रविवार आठ बजे ग्रामीण हिमांशु भट्ट ने बताया कि पिछले 15 दिनों से गांव में शाम होते ही लोगों को दो गुलदार एक साथ दिखाई दे रहे हैं। कई बार वन विभाग को सूचना दी गई। विभाग ने गश्त तो कि लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ।