जवाली: जवाली के बनोली में हुए दराट हमले के आरोपियों को माननीय न्यायालय ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
Jawali, Kangra | Sep 20, 2025 18 सितंवर को जवाली के बनोली में हुए दराट हमले के चारो आरोपियों को माननीय न्यायलय ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इसी बिषय पर शनिवार शाम सात बजे जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया शनिवार उक्त चारो आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिंन पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है..