कासगंज: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सात वर्ष पूर्ण होने पर कासगंज के CMS कार्यालय में हुआ समारोह
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पताल के प्रतिनिधि को प्रशस्ति पत्र दिया गया। 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक राजेश कुमार मिश्रा को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। जनपद के डीजीएम संजय दीक्षित ने मंच का संचालन करते हुए योजना की सात वर्षों की उपलब्धियां बताई। योजना के तहत 3 निजी और 6 सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध है। जानकारी मंगलवार रात 8 बजे मिली।