बंजरिया: राजस्व महाभियान के दौरान 4500 आवेदन में से 1160 आवेदन अंचल कार्यालय बंजरिया में ऑनलाइन किए गए
राजस्व महाभियान के दौरान लिए गए 4500 आवेदन में से 1160 आवेदन अंचल कार्यालय बंजरिया में ऑनलाइन किया जा चुका है। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ओमप्रकाश रविवार दो बजे बताया कि प्रतिदिन सर्वे कर्मी ऑनलाइन काम कर रहे है। बता दे कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक पूरे बंजरिया में महाभियान चलाया गया था। ऑनलाइन होने के बाद जांच कर सही दस्तावेज वाले का परिमार्जन किया जाएगा।