चूरू: भैरूसर–गिनड़ी के बीच कार से टकराया ऑटो, ऑटो में सवार युवक गंभीर रूप से घायल
Churu, Churu | Nov 2, 2025 चूरू के तारानगर रोड पर गांव भैरूसर व गिनड़ी के बीच रविवार को कार व ऑटो में टक्कर हो गयी। हादसे में ऑटो में सवार 35 वर्षीय युवक के सिर में गंभीर चोट आयी। जिसे निजी वाहन से राजकीय भरतिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। जहां नर्सिंग स्टाफ व डाॅक्टर ने युवक का ईलाज किया। अस्पताल में हरियाणा के उकलाना मण्डी निवासी 35 वर्षीय मोनू ने जानकारी दी।