अमौर: अमौर अंचल के चार हल्कों में, आमगाछी सहित अन्य में आयोजित किया गया राजस्व महाभियान शिविर
Amour, Purnia | Sep 1, 2025 अमौर प्रखंड में राजस्व महाअभियान के तहत सोमवार को 4 पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने भूमि दस्तावेजों से जुड़ी समस्याओं के लिए आवेदन किए। शिविर में जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छुटी हुई जमाबंदी को लेकर ऑनलाइन करने की सेवाएं दी जा रही है। सोमवार को आमगाछी, बरबट्टा एवं धुरपैल पंचायत में विशेष शिविर लगा