खैरा: खैरा प्रखंड के 22 पंचायतों के किसानों को कृषि विभाग द्वारा मंसूर बीज का वितरण किया जा रहा है
Khaira, Jamui | Oct 22, 2025 खैरा प्रखंड क्षेत्र के 22 पंचायतो के किसानों को कृषि विभाग के द्वारा मंसूर बीज का वितरण बुधवार के दिन 11:00 से गोपालपुर में किया जा रहा हैं । जिसमें काफी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल हैं । दुकानदार के द्वारा सभी किसानों को लाइन में पंक्तिबद्ध तरीके से लग जाने को कहा गया । कृषि समन्वयक भवेश ठाकुर के देखरेख में बीज का वितरण किया जा रहा है । जो किसान पंजीयन