स्वार कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर गौकश अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रोकने पर अभियुक्तों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में मौअज्जम पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी नरपतनगर के पैर में गोली लगी। मौके से एक 315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया।