भोरे: हरदिया गांव में रास्ते के विवाद में पड़ोसियों ने महिला पर धारदार हथियार से किया हमला, मामला दर्ज
भोरे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जख्मी महिला का इलाज रेफरल अस्पताल भोरे में कराया गया। मामले में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अनिल यादव की पत्नी सुंदरी देवी का रस्ते को लेकर पड़ोसि से विवाद था।