महिदपुर: एसपी उज्जैन प्रदीप शर्मा ने महिदपुर थाने और पुलिस निवास का औचक निरीक्षण किया
उज्जैन जिला एसपी प्रदीप शर्मा ने थाना महिदपुर और पुलिस निवास का औचक निरीक्षण किया। साथ ही नवागत एसडीओपी ज़ेंडेन लिंगज़ेंरपा जो ट्रेनिंग पर आए हैं उनके कार्यों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि आज थाना महिदपुर पहुंचकर थाने की पेंडेंसी, रखरखाव , स्टाफ की समस्याएं सहित पुलिस निवास की समस्याओं का निरीक्षण किया गया है। शीघ्र ही यहां पर दो ब्लॉक पुलिस मुख्यालय