ओसियां: आऊ कस्बे में भोजासर थाना पुलिस ने की पैदल गश्त
Osian, Jodhpur | Nov 25, 2025 आऊ कस्बे में पुलिस ने की पैदल गस्त। नवनियुक्त भोजासर थानाधिकारी सीआई जमील खान मय जाब्ता की पैदल गस्त। सीआई खान ने कहा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास अपराधियों में भय जागृत करना गस्त का उद्देश्य। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सीआई ने कहा कि कस्बे में यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा।