राजापुर: राजापुर के खरुही निवासी ग्रामीण विद्यालय को गांव में ही स्थित रखने की मांग को लेकर पहुंचे डीएम कार्यालय
राजापुर के खरुही निवासी ग्रामीण विद्यालय को गांव में ही स्थित रहने की मांग को लेकर आज सोमवार की दोपहर 12:00 बजे डीएम कार्यालय पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि समायोजित किए गए विद्यालय सुर्खिहा की दूरी उनके गांव से डेढ़ किलोमीटर है,रास्ते में घना जंगल है जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में खतरा रहेगा। उन्होंने विद्यालय को गांव में ही स्थित रहने की मांग की है।