वारिसलीगंज: वारिसलीगंज के बागी बरडीहा मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में एक युवक हुआ घायल
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बागी बरडीहा मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में युवक जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक की पहचान सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि युवक बाइक से घर की ओर जा रहा था, तभी दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई जिससे वह जख्मी हो गया। फिलहाल जख्मी का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है।