आसीन्द: नेशनल हाईवे 148D पर चलती वैगनार में लगी आग, बड़ा हादसा टला
नेशनल हाईवे 148D पर चलती वैगनार में लगी आग, बड़ा हादसा टला आसींद नेशनल हाईवे 148D पर उस समय अफरातफरी मच गई जब आण दांतडा गांव के पास एक चलती मारुति वैगनार (WagonR) कार अचानक आग का गोला बन गई ।मिली जानकारी के अनुसार, कार में आग अज्ञात कारणों से लगी और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत यह रही कि कार में सवार लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर अप