डूंगरपुर। निजी काम से अपने घर लौट रहे दो भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। प्रपात जानकारी अनुसार जिले के मैताली निवासी गोविन्द ओर अमृत पिता खतरा जोहियाला गुरुवार शाम 6 बजे स्कूटी लेकर डूंगरपुर से घर जा रहे थे तभी माथुगामडा के निकट सामने की ओर से आ र