लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र स्थित सुरजीपुरवा गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कथित सामूहिक धर्मांतरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि गांव के एक घर में करीब 70 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी चल रही थी। आरोप है कि एक पादरी लोगों को नदी किनारे ले गया था।