हरिद्वार: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने देहरादून में की मारपीट, एसएसपी ने किया निलंबित
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप सामने आने के बाद एसएसपी ने सिपाही राजेश सिंह को निलंबित कर दिया है। देहरादून से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कार्रवाई की है। घटना देहरादून के राजपुर थानाक्षेत्र की है, जहां शुक्रवार की रात को राजेश सिंह पर आर यशोवर्धन के साथ मारपीट की थी।