नरसिंहपुर: जंगल से लापता पति का 40 दिन बाद भी सुराग नहीं, पुलिस मांग रही लाश, पीड़ित परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार
मुंगवानी थाना अंतर्गत जेरा गाँव निवासी महिला तिरवेनी गौंड के साथ परिजन एसपी ऑफिस पहुँचे और महिला ने बताया कि उसका पति संतोष गौड़ जंगल से गुम हो गया था जिसकी शिकायत मुंगवानी थाने में दर्ज की थी लेकिन जब परिजन थाने पहुँचे और पूछताछ की तो पुलिस परिजनों से ही गुम इंसान की लाश मांगने लगी जिसको लेकर महिला के साथ परिजन एसपी के पास आये और एसपी को आवेदन दिया और पति को